EQIP - LEP के बारे में

समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत Learning Enhancement Program (LEP) का मध्य प्रदेश में क्रियान्वयन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों के अधिगम स्तरों में सुधार, बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान का सुदृढ़ीकरण करना, शिक्षकों का क्षमतावर्धन तथा विद्यालयों में समग्र शैक्षणिक गुणवत्ता को बेहतर बनाना है। EQIP–LEP कार्यक्रम के क्रियान्वयन हेतु मंत्री परिषद, मध्य प्रदेश शासन द्वारा लिए गए निर्णय अनुसार स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा EdCIL को EQIP-LEP लर्निंग एन्हांसमेंट प्रोग्राम की क्रियान्वयन एजेंसी के रूप में नियुक्त किया गया है। EdCIL (India) Limited, भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के अधीन एक सार्वजनिक क्षेत्र की प्रतिष्ठित मिनी रत्न कंपनी है, जो शिक्षा के क्षेत्र में परामर्श, परियोजना प्रबंधन, डिजिटल समाधान, मूल्यांकन, प्रशिक्षण, आदि सेवाएं प्रदान करती है।

EQIP–LEP कार्यक्रम के उद्देश्य

1. प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्तर पर विद्यार्थियों की अधिगम क्षमताओं का मूल्यांकन कर उनकी वास्तविक शैक्षणिक स्थिति की पहचान करना।
2. विषयों जैसे गणित, विज्ञान, हिंदी और अंग्रेज़ी में विद्यार्थियों की तार्किक क्षमता, समस्या समाधान रचनात्मकता को प्रोत्साहित करना।
3. शिक्षकों को नवाचार आधारित शैक्षणिक पद्धतियों में प्रशिक्षित कर उनके शिक्षण कौशल में सुधार करना।
4. विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए जीवन-कौशल, STEAM शिक्षा और अनुभवात्मक अधिगम (Experiential Learning) को बढ़ावा देना।
5. उत्कृष्ट छात्रों और विद्यालयों को राज्य स्तर पर पहचान और प्रोत्साहन देना।